राजनांदगांव : गायत्री विद्यापीठ में हनुमान जयंती का आयोजन

राजनांदगांव। शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी जिले की प्रतिष्ठित संस्था गायत्री विद्यापीठ में शनिवार को प्रात: प्रार्थना सभागार में हनुमान जयंती का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1ली से 12वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित थे, जहां कुछ नन्हें विद्यार्थी श्री राम, हनुमान एवं सीता जी की वेशभूषा में शोभायमान प्रतीत हो रहे थे।

हनुमान जी की वेशभूषा में नन्हें विद्यार्थियों द्वारा जय हनुमान, जय श्रीराम के जयकारों से सभागार गुंजायमान हो उठा। बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा का सुमधुर वाचन किया गया। सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। बच्चों द्वारा सुन्दर भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में प्राचार्य शैलजा नायर द्वारा शुभकामनाएं देकर विद्यार्थियों को हनुमान जी के गुणों को आत्मसात करने की पे्ररणा देते हुए कहा गया कि हनुमान जी को जीवन प्रबंधन गुरू भी कहा गया है जो हमें जीवन के हर मोड़ पर जीवन जीने का मंत्र अपने व्यक्तित्व से देते हैं।
इस अवसर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, संध्यादेवी सिंघल, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकान्त जी चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, स्कूल प्रशासक अनिल बाजपेयी, प्राचार्य शैलजा नायर, उपप्राचार्य रश्मि ठाकुर, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।