मोहला : जिले के प्रभारी सचिव जय प्रकाश मौर्य ने सुशासन तिहार का जायजा लिया

– अधिकारियों की बैठक लेकर प्राप्त आवेदनों और निराकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली
– कौड़ीकसा में आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं से हुए रूबरू
मोहला । जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के प्रभारी सचिव जय प्रकाश मौर्य जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने यहां पहुंच कर सुशासन तिहार के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याओं और मांगों से संबंधित प्राप्त आवेदनों और निराकरण के लिए की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं अन्य अधिकारियों से प्राप्त आवेदन और निराकरण के लिए की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि क्लस्टर स्तर पर निराकरण के लिए निश्चित थीम पर शिविर का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों का वास्तविक एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए वास्तविक विभाग को आवेदन प्रेषित किया जाये। उन्होंने कहा कि नागरिकगणों से प्राप्त सभी आवेदनों को स्कैन कर संबंधित विभाग को भेजे जाने की कार्यवाही हो, यह सुनिश्चित करें। नागरिकों से प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण के लिए वास्तविक विभाग को आवेदन प्रेषित किया जाये। उन्होंने कहा कि आवेदनों का परीक्षण करें और समस्या और मांग के आधार पर निराकरण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण किया जाना संभव न हो, ऐसे आवेदनों की अपात्रता की स्थिति में निराकरण नहीं होने की वास्तविक कारणों का उल्लेख करते हुए संबंधित आवेदक को अवगत कराएं।
ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों से संबंधित आवेदन प्राप्त होने की दशा में बजट प्रावधान के आधार पर आवेदनों का निराकरण होने संबंधी जानकारी संबंधित आवेदक को अवश्य देवें। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण के लिए मैदानी अमला के अधिकारियों की नियुक्ति किया जाये। राजस्व संबंधित प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु पटवारी हल्का निराकरण करें।
कलेक्टर प्रजापति ने जिले में नागरिकों से प्राप्त आवेदन और निराकरण के लिए की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी एवं जिला कलेक्टर कार्यालय व हाट-बाजार में समाधान पेटी रखा गया है। जहां नागरिकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी नागरिकों से आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए क्लस्टर स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। पर्याप्त संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
– प्रभारी सचिव ने कौड़ीकसा में नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए
जिले के प्रभारी सचिव जयप्रकाश मौर्य जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कौड़ीकसा पहुंचकर नागरिकों से सौजन्य भेंट किया। इस दौरान नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्या और मांगों से रूबरू हुए। उन्होंने शिविर में आए नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं से निजात दिलाने भरोसा दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण के लिए आवश्यक व ठोस पहल किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने यहां ग्राम पंचायत में एक अतिरिक्त पानी टंकी की मांग की। जिस पर उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिया कि प्राक्कलन तैयार समस्या को निजात दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।