राजनांदगांव : दिग्विजय महाविद्यालय मे अपना पंद्रह दिवसीय इंटर्नशिप पूरा किया सीतापुर महाविद्यालय जिला सरगुजा के एमएससी रसायन के सत्रह विद्यार्थियों ने

राजनांदगांव | शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुमित्रा गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर डाकेश्वर कुमार वर्मा के शोध निर्देशन में दिनांक 24 मार्च 2025 से 5 अप्रैल 2025 तक शासकीय श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर जिला सरगुजा के एमएससी रसायन शास्त्र के 17 विद्यार्थियों ने अपना इंटर्नशिप रसायन शास्त्र के सहयोग से दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के सेंट्रल लैब में पूरा किया. इस कार्यक्रम में मैटर एवं ऑडिटर के रूप में रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर डाकेश्वर कुमार वर्मा ने सीतापुर के विद्यार्थियों को विभिन्न टॉपिक जैसे की फाइटोकेमिकल एनालिसिस, प्लांट एक्सट्रैक्शन, यू वी विसिबल, आईआर एनालिसिस एवं इनके विभिन्न एप्लीकेशन जैसे एंटी इन्फ्लेमेशन एवं एंटीमाइक्रोबियल एनालिसिस में काम किया । सीतापुर के विद्यार्थी मैनपाट सरगुजा में पाए जाने वाले विभिन्न आयुर्वेदिक औषधीय को अपने साथ लेकर आए जिसका उन्होंने प्लांट एक्सट्रैक्ट विभिन्न विलायक में बना कर उनका फाइटोकेमिकल एनालिसिस किया । इस फाइटोकेमिकल एनालिसिस का मुख्य उद्देश्य होता है कि औषधि पेड़ पौधों के विभिन्न भागों में पाए जाने वाले सक्रिय कार्बनिक यौगिक जैसे कि कार्बोहाइड्रेट, कोलेस्ट्रॉल, अल्कलॉइड, टर्पीन आदि पदार्थ का परीक्षण करना होता है । इसके बाद सीतापुर के एमएससी रसायन शास्त्र के विद्यार्थियों ने इन प्लांट एक्सट्रैक्ट का उपयोग करके विभिन्न नैनोपािकल जैसे की जिंक, कॉपर, आयरन एवं सिल्वर नैनोपािकल बनाया एवं इन नैनोपार्टिकल का उपयोग सूजन एवं एंटी माइक्रोबॉयल परीक्षण के लिए किया जिसमें बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद महिश का अमूल्य योगदान रहा । अपने प्रोजेक्ट के दौरान सीतापुर कॉलेज के 12 लड़कियां एवं साथ लड़के दिग्विजय महाविद्यालय में आए थे जो की सीतापुर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रोहित बरगाह के मार्गदर्शन में पूरा हुआ । सीतापुर से आए विद्यार्थियों में 12 लड़कियों के रहने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉक्टर सुचित्रा गुप्ता के द्वारा लड़कियों के हॉस्टल में प्रबंध किया गया था जबकि साथ लड़कों के रहने के लिए सृजन संवाद को चुना गया जिसमें कॉलेज के विभिन्न स्टाफ एवं कर्मचारी का अतुलनीय योगदान रहा महाविद्यालय के रजिस्टर दीपक परगनिया जी ने सीतापुर के विद्यार्थियों के ठहरने, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां को दूर करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया एवं इन 15 दिनों में इन्होंने पुरी निष्ठा से सीतापुर से आए बच्चों के हित में कार्य किया.
इसी तारतम्य मे दिनांक 04 मार्च 2025 को रसायनशास्त्र विभाग, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव एवं रसायन शासन विभाग शासकीय श्यामा प्रसाद मुख़र्जी महाविद्यालय, सीतापुर, जिला -सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय वर्कशॉप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया , जिसका शीर्षक ” वन डे वर्कशॉप एंड हैंड्स ऑन ट्रैनिग ऑन फाइटोकेमिकल एक्सट्रैक्शन एंड नैनोमटेरियल्स सिंथेसिस फ्रॉम सलेक्टेड मेडिसिनल प्लांट्स था |

इस वर्कशॉप एवं ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शोधपरख कार्यों के प्रति जागरूकता एवं रुचि उत्पन्न करना था । अपने प्रोजेक्ट रिसर्च प्रोजेक्ट वर्क के दौरान सीतापुर कालेज के विद्यार्थियों ने पिछले कुछ दिनो में विभिन्न शोधपरख कार्य जैसे कि: फायटोकेमिकल एनालिसिस, फायटो केमिकल एक्सट्रैक्शन, एंटी इंफ्लमैशन टेस्ट, एंटीमाइक्रोबियल एनालिसिस की बारीकीयों को सीखा.
महाविद्यालय मे दुरस्त जनजातिय संभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को इस तरह से ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया गया, जो कि अत्यंत सराहनीय पहल है।
सीतापुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के शोध कार्य के दौरान विभिन्न विभागों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा जिसमे रसायन शास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी एवं जूलॉजी प्रमुख है। अपने उद्बोधन मे प्राचार्या डॉ सुचित्रा गुप्ता ने कहा की भविष्य में मेरी अपेक्षा है कि इस तरह के वर्कशॉप, हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं इंटर्नशिप तथा अन्य शोध संबंधी कार्यक्रम एम ओ यू एक्टिविटी के अंतर्गत होते रहेंगे, जिससे विद्यार्थियो को लाभ मिलते रहे, जिससे दे अपनी संस्कृति से जुड़कर समाज एवं देश हित में उत्कृष्ट शोध कार्य को अनवरत जारी रख सकेंगें। कार्यक्रम के अंत मे अतुलनीय योगदान के प्राचार्या डॉ सुचित्रा गुप्ता एवं रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |
उक्त कार्यक्रम के कन्वेर प्रोफेसर यूनुस रज़ा बेग एवं शासकीय एस पी एम महाविद्यालय सीतापुर के प्रोफेसर रोहित बरगाह एवं आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ डाकेश्वर कुमार थे |
अपना प्रोजेक्ट वर्क पूरा करने के बाद सीतापुर महाविद्यालय के एमएससी रसायन शास्त्र के सभी 17 बच्चों को रसायन शास्त्र विभाग, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाव के तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया.
इंटर्नशिप के दौरान रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. यूनुस रज़ा बेग समस्त फैकल्टी मेंबर्स एवं एमएससी रसायन शास्त्र के पूर्व एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का योगदान भी काबिले तारीफ था.
मार्च माह के अंत में सीतापुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ का विजिट भी कराया गया.