राजनांदगांव : ग्राम खुटेरी, भर्रेगांव एवं मोखला में जनसरोकार से जुड़ी स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों के समाधान के लिए जनसामान्य बड़ी संख्या में आवेदन लेकर पहुंचे

– सुशासन तिहार लोकतंत्र एवं पंचायतीराज के प्रभावी क्रियान्वयन की एक बानगी
राजनांदगांव। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जनसरोकार से जुड़े स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों के समाधान के लिए जनसामान्य बड़ी संख्या में आवेदन जमा करने उत्साह के साथ आगे आ रहे है। सुशासन तिहार लोकतंत्र एवं पंचायतीराज के प्रभावी क्रियान्वयन की एक बानगी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा आम जनता के द्वार तक पहुंचकर समस्या का समाधान करने के लिए संवाद की एक सशक्त कोशिश है। जनमानस के हितों के लिए विश्वसनीय, प्रतिबद्ध, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाये गए हैं।

इसी कड़ी में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खुटेरी, भर्रेगांव एवं मोखला में बड़ी संख्या में जनसामान्य आवेदन लेकर ग्राम पंचायत पहुंचकर समाधान पेटी में अपने आवेदन जमा किए। आम जनता विद्युत, पेयजल, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए ओवदन लेकर पहुंचे थे। महिलाओं में आवेदन देने के लिए बहुत उत्साह था।

ग्राम खुटेरी की गौरी बाई यादव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन किया है और आज उन्हें अपनी बातों को रखने के लिए सुनहरा अवसर मिला है। उन्होंने यह उम्मीद जाहिर की सुशासन तिहार में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की बात सुनने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह पहल प्रशंसनीय है। ग्राम खुटेरी की लता यादव एवं शांति साहू ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन किया है। वही ग्राम खुटेरी के जगत राम साहू ने पेंशन के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण अच्छे से कार्य करने में असमर्थ है। ग्राम भर्रेगांव के उत्तम कुमार साहू ने बताया कि भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।चित्ररेखा साहू एवं महेश चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए आवेदन किया। वहीं ग्राम मोखला की नेमीन बाई साहू ने बताया कि गटर-नाली की समस्या के निराकरण के दिए आवेदन दिया।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहा है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।