छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : वार्षिक परीक्षा मे अयुक्ती साहू ने कक्षा 4थी मे 100% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव | शहर के दीपिका विद्या मन्दिर शाला मे कक्षा 4थी की छात्रा कु. अयुक्ती साहू ने 100% अंक प्राप्त कर कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । तथा कक्षा 3री का छात्र अरुणित साहू ने भी 91% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया। उक्त छात्र तथा छात्र, कुंवर लाल साहू और लक्ष्मी साहू की पुत्र – पुत्री है। दोनों विद्यार्थियों ने अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपने स्कूल के प्राचार्य सहित क्लास टीचर तथा माता -पिता के संस्कारों को श्रेय दिया हैं, बच्चे के माता – पिता ने अपने दोनों संतानों के परीक्षा परिणाम पर ख़ुशी व गर्व जताते हुए स्कूल प्रबंधन का आभार जताया हैं l
RO.No.- 12697 54