राजनांदगांव : खंडेलवाल समाज कुलभूषण संत शिरोमणि श्री श्री 1008 संत सुंदर दास जी की 429वां अवतरण दिवस राजनांदगांव खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन ने मनाया

मरीजों को फल एवं पौष्टिक किट का वितरण
राजनांदगांव | चैत्र शुक्ल रामनवमी पर खंडेलवाल समाज रत्न संत शिरोमणि श्री श्री 1008 संत सुंदर दास महाराज जी के 429वां अवतरण दिवस पर खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष अर्पण खंडेलवाल के नेतृत्व में केशर नगर स्थित संत जी की प्रतिमा की पूजा अर्चन एवं माल्यार्पण कर संत श्री के श्री चरणों में नमन किया तत्पश्चात भारत रत्न माननीय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फल एवं पौष्टिक कीट का वितरण कर राजनांदगांव खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष अर्पण खंडेलवाल , उपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , प्रतीक खंडेलवाल विशेष आमंत्रित सदस्य देवेश खंडेलवाल नरेंद्र खंडेलवाल , सोशल मीडिया प्रभारी विकास खंडेलवाल कार्यकारणी सदस्य प्रियांशु खंडेलवाल आदि सदस्यों ने स्वयंसेवक के रूप में मानव सेवा माधव सेवा कर अपने को धन्य किया कार्यक्रम के प्रभारी शिवम खंडेलवाल एवं गौरव खंडेलवाल रहे यह जानकारी युवा कल्याण संगठन के मिडिया प्रभारी निकुंज खंडेलवाल ने दी।