मोहला : दिवंगत शिक्षकों के परिवार को दी गई अनुकम्पा नियुक्ति

मोहला। शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर एक मानवीय पहल की गई है। यह आदेश जिला कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया द्वारा जारी किया गया एवं तीनों को कलेक्टर महोदया के द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वालों में दिवंगत शिक्षक राजकुमार भुआर्य की पत्नी प्रतिभा भुआर्य, दिवंगत आत्माराम जुरेशिया के पुत्र सास्वत जुरेशिया, एवं दिवंगत शिक्षक देवाराम मंडावी की पत्नी हेमा मांडवी हैं। तीनों को चतुर्थ श्रेणी भृत्य पद पर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि करमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता आत्माराम जुरेशिया के निधन के पश्चात मात्र एक माह में उनके पुत्र सास्वत जुरेशिया को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाना विभाग की शीघ्र कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है।