CG : किराना दुकान से लाखों की चोरी,

रायपुर। कल परसो विधानसभा और धरसीवां इलाके में चोरी की वारदातें हुई है। इनमें अज्ञात चोर ने दुकान का ताला तोडक़र 50 हजार नगदी, किराने का समान और धरसीवां इलाके में प्लांट की दीवार फांदकर वहा से 80 हजार के लोहे का सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम मटिया दोंदेकला निवासी गीतांजली वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर पर ही बजरंग किराना स्टोर के नाम से किराना की दुकान है। जहां वो रोज की तरह रात 9.30 बजे दुकान बंदकर घर के अंदर चली गई थी। 5 की रात में भी वह रात दुकान में ताला लगाकर अपने घर में चली गई।
जो दूसरे दिन सुबह दुकान पर आई तो देखी की दुकान में लगा ताला वहीं सडक़ पर पड़ा हुआ था। तब उसने दुकान का शटर खोलकर देखी तो, दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान का मिलान करने पर वहां से तेल साबुन, आधा दर्जन गुटखा के पैकेट, 12 जोड़ी जुता और गल्ले में रखे 50 हजार नगदी नहीं थे। आसपास पूछताछ कर ने पर कोई भी जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
उधर धरसीवां इलाके में मेसर्स शाह कास्टर प्रा0 लि0 कंपनी कपसदा में कम्पनी में रखे लोहे के सामान की चोरी हो गई। अज्ञात चोर शनी-रवि कर रात में कम्पनी का दीवार फांदकर वहां से 2 लोहे का रोलर, लोहे का कैम्प, 2 लोहे का ब्लॉक (बेरिंग लगा हुआ), 3 क्ज्ञ राउण्ड लॉक प्लेट, 130 एमएम सॉफ्ट रॉड, 65 सॉफ्ट रॉड, लोहे का गन मेटर बुश कुल 80000 रूपए को चोरी कर ले गया। संतोष शाह ने कम्पनी में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया तो, उसमें रात करीब 1:30 बजे दो से तीन व्यक्ति कम्पनी की दीवार फांदकर भीतर घूसे और वहां से लोहे के सामान लेकर लगभग 2:45 बजे वहां से भाग गया। अज्ञात व्यक्तियो कंपनी के दिवाल को फांद कर अंदर प्रवेश किये और लगभग अज्ञात चोर एवं सामान का आसपास पता तलाश किया पता नही चला। तब संतोष शाह ने धरसीवां थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 331-4, 305 ए का अपराध दर्ज किया है। आग की कार्रवाई की जा रही है।