CG : इलेक्ट्रानिक दुकान की आड़ में अवैध गैस रिफलिंग, मामलें में बड़ा खुलासा…

रायपुर। इलेक्ट्रानिक दुकान की आड़ में घरेलू और कर्मशियल गैस सिलेंडर की अवैध रिफलिंग करने वाले दुकानदार अनिल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 23700 रूपए के छोटे-बड़े गैस सिलेंडर और अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि सांकरा लक्षमीनगर धरसीवा में आरोपी इलेक्ट्रानिक दुकान में अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कर रहा है। और उसे ब्लैक में बेंच रहा है। इस पर धरसीवां पुलिस ने मुखबीर के बताए दुकान पर जाकर पूछताछ किया।
जिसमें आरोपी ने अपना नाम अनिल चौधरी पलामु झारखंड निवासी होना बताया। वर्तमान में ग्राम सांकरा में इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करता है। दुकान की जांच करने पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कॉमर्शियल भरा और खाली गैस सिलेंडर , 5 किलो ग्राम 10, भारत गैस कंपनी का घरेलू 15.8 कि.ग्रा., इलेक्ट्रॉनिक तराजू , लोहे का बासूरी , रेगुलेटर कुल 23,700 जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3,7 और 288 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।