राजनांदगांव : रानी मंदिर में भगवान श्री राम जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

राजनांदगांव | चैत्र शुक्ल नवमी तिथि शुभ योग 06 अप्रैल 2025 रविवार को रियासत कालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में भगवान श्रीराम जी जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाया गया । मंदिर समिति के संरक्षक लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि सुबह मंदिर परिसर को सजाकर भजन मंडली द्वारा रामायण में भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव के विशेष संदर्भ में भजन गाते हुए बाजे गाजे , शंखध्वनि , घंटा ध्वनि आतिशबाजी कर दोपहर बारह बजे धूमधाम से भक्तों द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम बारह बजे आरती कर * भय प्रगट कृपाला दीन दयाल कौशिल्या हितकारी * स्तुतिगान पश्चात विभिन्न व्यंजनों पूड़ी ,गुराम , हल्वा , खीर पंजरी , पंचामृत, मिठाई , मेवा फल का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव ने राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्रनाम ततुल्यं श्री रामनाम वरानने मंत्रजप पाठ के महत्तम को बताया। इस अवसर पर अनिल पुजारी, सुप्रिया सचिन महोबिया , नेहा मुकेश महोबिया, दिनेश, योगेश महोबिया, लाल सूर्याशीष , प्रशांत श्रीवास्तव, जितेन्द्र देवांगन, शिवेन्द्र किशोर दास, संजय लल्ला, दीपक यादव, जितेन्द्र किशोर वैष्णव, गणेश वैष्णव , पूजा रीनू महोबिया , संध्या महोबिया, भारती , चन्द्रकला निशा नामदेव , कविता पिंकी राजपूत, लतारानी वैष्णव, सत्या सोनी , आयुषी तिवारी, बिट्टी बन्नो नामदेव सहित बड़ी संख्या में भक्तजन द्वारा जय श्री राम ,जय श्री सीताराम का उद्घोष कर मंदिर परिसर गुंजित रहा। छोटे जमात राममंदिर छुईखदान में रामावतार पश्चात भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ। 12 अप्रैल 2025 शनिवार को हनुमानजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जाने की जानकारी देते हुए लाल जे के वैष्णव ने बड़ी संख्या में भक्तों से उपस्थिति की अपील की है।