राजनांदगांव : भाजपा कार्यालय में 46 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया

राजनांदगांव | भारतीय जनता पार्टी द्वारा संध्या 7 बजे भाजपा कार्यालय में अपने आधार स्तंभ नेता श्रद्धेय स्व. शिवकुमार शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण पश्चात एकता अग्रहरि द्वारा वंदे मातरम गान के साथ पार्टी के जय घोष के नारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं उमंग के साथ आतिशबाजी भी की एवं भारत माता की जय घोष के साथ अपने 46 में स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए आगामी कार्य योजना की प्रस्तावना भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने रखी, और बताया कि इस बार की स्थापना दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती तक मनाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देने का आह्वान किया।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्थापना दिवस पर पार्टी की आधार संरचना के बारे में श्रम कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्र ने अपने विचार रखे, ततपश्चात संतोष अग्रवाल एवं कोमल सिंह राजपूत ने पार्टी के संघर्षकाल को बताते हुए आज की स्थिति पर अपनी बात रखी। तत्पश्चात पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने भी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को सेवा पखवाड़े में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल श्रम कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, महामंत्री सौरभ कोठारी,पार्टी के आधार स्तंभ कार्यकर्ता नरेश बैंद पतली, मंडल अध्यक्ष सुमित भाटिया ,गोलू गुप्ता,तरुण लहरवानी, हकीम खान,बृजमोहन जोशी, इरफान खान, रवि सिन्हा, हरीश शर्मा, बलवंत साव,मनोज निर्वाणी, रूपचंद भीमनानी, गिन्नी चावला, आकाश चोपड़ा, मधु बैंद, शेखर यादव,चिंटू सोनकर, राजेश यादव, रमेश नारायणी, शैंकी बग्गा,राजा माखीजा, रघुवीर वाधवा,देवशरण सेन, जैनम बैंद, संयम वेद, कमल सोनी,
प्रकाश बिंदल, रमेश सोनवानी,गोलू सूर्यवंशी, नंदू भूतड़ा,अजित जैन,सुमित आजमानी,याददास साहू, ईशान शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।