राजनांदगांव : पाकेटमार ने बैंक कर्मी पर चाकू से किया जानलेवा हमला

राजनांदगांव डोंगरगढ़ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पाकेट मारते रंगे हाथ पकड़े जाने पर विवाद के बाद आरोपियों ने बैंक कर्मी से मारपीट करते चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थी बैंक कर्मी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी बैंक कर्मी ज्वेल जोसफ ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले वह रेलवे स्टेशन के सामने पाने ठेला में खड़ा था। आरोपी इमरान उसका पाकेटमार रहा था। पाकेट मारते देख लेने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी मौके से भाग गया। बैंक कर्मी ज्वेल जोसफ 2 अप्रैल बुधवार को डोंगरगढ़ के पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। पाकेटमार बदमाश इमरान अपने साथी नकीब व दो अन्य के साथ बाइक पर पहुंचा व गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। आरोपी नकीब ने प्रार्थी ज्वेल पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना में प्रार्थी को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।