छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव 4 जुलाई तक आमंत्रित

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2026 में पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। पद्म पुरस्कारों के लिए जिले के योग्य व पात्र व्यक्तियों से नामांकन प्रस्ताव 4 जुलाई 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 94 में आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन नामांकन व सिफारिश की क्रमवार प्रक्रिया पोर्टल https://awards.gov.inपर बताई गई है एवं पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियमावली वेबसाईट https://padmawards.gov.in पर भी उपलब्ध है।
RO.No.- 12697 54