राजनांदगांव : वैष्णव समाज द्वारा डॉ रमन सिंह से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपकर राजगामी संपदा के अध्यक्ष महेंद्र वैष्णव को बनाने की मांग किया

राजनांदगांव | छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा राजनांदगांव के जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आज दिनांक 03/04/2025 को विधानसभा अध्यक्ष निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह से प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग किया गया कि राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष पद पर महेंद्र वैष्णव को बनाने की माँग की हैं। पूर्व में भी लगातार समाज द्वारा राजगामी सम्पदा का अध्यक्ष बनाने की मांग करते आ रहे है। महेंद्र वैष्णव जी विगत 30 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं अपनी सामाजिक सेवा देते आ रहे हैं। समाज द्वारा वैष्णव समाज की भवन निर्माण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए 30 लाख की राशि विधायक निधि से माननीय डॉ रमन सिंह जी मांग की गई हैं। उक्त दोनों मांगो को गंभीरता से लेते डॉ साहब के द्वारा वैष्णव समाज को आश्वस्त किया गया हैं। मुलाक़ात में प्रदेश सलाहकार देव कुमार निर्वाणी, जिला अध्यक्ष संतोष वैष्णव, जिला प्रभारी शिव कुमार वैष्णव, जिला महासचिव संदीप वैष्णव, जिला संरक्षक महेंद्र वैष्णव, मण्डल अध्यक्ष अनूप दास वैष्णव, सलाहकार मेघदास वैष्णव, सचिव तजेंद्र वैष्णव, दिग्विजय वैष्णव, दीपक वैष्णव (उपसरपंच अचानकपुर भाटापारा) , सुरेन्द्र वैष्णव, कमलेश वैष्णव, मनोज निर्वाणी(जिला संयोजक, झुग्गी झोपड़ी)साकेत वैष्णव, मिथलेश्वरी वैष्णव, साकेत वैष्णव (जनपद सदस्य) , नारायण दास, राजू वैष्णव एवं अन्य वैष्णव बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।