छत्तीसगढ़रायपुर जिला
CG : महाराजबंध तालाब से जलकुम्भी निकाली गई

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे के आदेशानुसार और आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के मार्गनिर्देशन और जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 6 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 नाविकों की विशेष टीम के सहयोग से जोन 6 क्षेत्र के अंतर्गत महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने अभियान चलाया जा रहा है. विगत 3 दिन अभियान के तहत महाराजबंध तालाब से लगभग 15 डम्पर जलकुम्भी बाहर निकाली जाकर उसको तत्काल डम्पर और थ्री डी मशीन की सहायता से उठवाया जा चुका है. तालाब से जलकुम्भी को बांस की सहायता से बाहर निकलने का अभियान जारी है. महाराजबंध तालाब को जलकुम्भी से शीघ्र मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए हैँ.
RO.No.- 12697 54