राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय कॉलेज मे एन आई आई टी रायपुर के द्वारा एक्सिस बैंक फील्ड मैनेजर के लिए हुआ कैंपस

राजनांदगांव | शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं रोजगार मार्गदर्शन सेल के संयोजक डॉ संजय ठिसके के निर्देशन में दिनांक 29 मार्च 2025 को एन आई आई टी रायपुर के द्वारा एक्सिस बैंक फील्ड मैनेजर के लिए कैंपस का आयोजन किया गया जिसमे 66 विद्यार्थी कैंपस मे शामिल हुये जिसमे से 22 विद्यार्थियों ने जॉब के लिए एप्लाई भी कर दिया | अगली प्रक्रिया मे अब उनका 65 मिनट का ऑनलाइन टेस्ट होगा जिसके पश्चात इंटरव्यू के द्वारा फाइनल सेलेक्शन होगा |
एन आई आई टी रायपुर एक्सिस बैंक की ओर से विकास पांडे ( छत्तीसगढ़ हेड, एन आई आई टी ) सहित दो अन्य सदस्य प्रतिनिधि टीम के रूप मे शामिल हुये.
उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. डाकेश्वर कुमार वर्मा, चिरंजीव पाण्डेय एवं रागिनी पराते सहित विभिन्न विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।