CG : हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 के कक्षा 10वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक हुई संपन्न

सूरजपुर/छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष-2025 का कक्षा 10वीं विषय- तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी,बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उड़िया की परीक्षा सूरजपुर जिले के निर्धारित 73 परीक्षा केंद्रो में संपन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 9225 में से उपस्थित-8906 एवं 319 अनुपस्थित रहे। जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के द्वारा निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमें परीक्षा केंद्र क्रमांक 741008 शा.उ.मा.वि. केतका, जहां कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 163 में उपस्थित 157 एवं अनुपस्थित 06 पाये गये, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 741063 शा.उ.मा.वि. मंहगई वि.ख. प्रेमनगर मे कुल दर्ज परीक्षार्थी 108 में उपस्थित 103 एवं 05 अनुपस्थित पाये गये। उक्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संचालित होना पाया गया।