मोहला : किशोरी बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न

मोहला। मोहला जिले के सभी 11 वर्ष से 18 वर्ष की शाला जाने वाली एवं शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं के स्वास्थय / पोषण/शिक्षा/अजिविका के संबंध में घर घर जाकर सर्वे करने एवं उनका स्वास्थ्य जांच हिमोग्लोबिन परीक्षण, सिकलसेल परीक्षण, वजन लेने सहित बी.एम.आई निकालने का कार्य / स्वास्थ्य / महिला एवं बाल विकास/ शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया जाना है। जिसके लिए आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कलेक्टर तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दल द्वारा किशोरी बालिका ऐप संबंधी संपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी से अवगत कराया गया।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण दल द्वारा ग्राम स्तर पर गठित दल के सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ANM / मितानीनों को प्रशिक्षित किया जायेगा कलेक्टर महोदया द्वारा किशोरी बालिकाओं के सर्वागीण विकास के लिए यह एक अभिनव पहल है। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तर एवं सेक्टर स्तर के अम्ले मौजूद थे।