छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में नगर पालिक निगम राजनांदगांव के नवनिर्वाचित महापौर एवं 51 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

– हम सब मिलकर शहर को विकसित करने का संकल्प लें और शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने में अपना योगदान दें : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
– कलेक्टर ने नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई
– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 19 महिला पार्षदों को पहले दिलाई गई शपथ
– एक-एक गली-मोहल्ले में बिजली, पानी, साफ-सफाई, अन्य सुविधाएं तथा अपने वार्डों को स्वच्छ रखने के लिए करेंगे कार्य

राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में नगर पालिक निगम राजनांदगांव के नवनिर्वाचित महापौर एवं 51 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर समारोह में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 19 महिला पार्षदों को पहले शपथ दिलाई। इसके पश्चात अन्य 32 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई।

This image has an empty alt attribute; its file name is 31-6-1024x682.jpeg

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि जिनका चयन जनता ने नगरीय निकाय के लिए किया है, आज जनता की पसंद, सहयोग, समर्थन एवं आशीर्वाद से 51 पार्षद आज यहां निर्वाचित होकर शपथ लिए हंै। उनमें कार्य करने के लिए एक जोश और जज्बा है, जो आगामी पांच वर्षों में शहर के एक-एक गली-मोहल्ले में बिजली, पानी, साफ-सफाई, अन्य सुविधाएं तथा अपने वार्डों को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करेंगे। महापौर एवं सभी पार्षदों के नेतृत्व में राजनांदगांव स्वच्छ शहर बनेगा। महापौर मधुसूदन यादव को सभी का सहयोग एवं आर्शीवाद मिला है। उन्होंने सभी 51 वार्ड के पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जीवन में राजनीति में प्रवेश करने के लिए पार्षद पहली सीढ़ी है। पार्षद के पद से आप सभी मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री तक बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के सफर का प्रारंभ पार्षद पद से किया है। उन्होंने कहा कि पार्षद पद का एक बड़ा दायित्व है और नगरीय निकायों के विकास एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी आप सभी पर है तथा एक नये जीवन की शुरूआत है। हम सब मिलकर शहर को विकसित करने का संकल्प ले और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।

This image has an empty alt attribute; its file name is 31-17-1024x534.jpeg

महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने हमें चुना है, हम उस पर खरे उतरेंगे। जब हम सभी का कार्यकाल समाप्ति की ओर होंगे तब आप एक बदला हुआ राजनांदगांव शहर देखेंगे। जनता की हमसे जो अपेक्षाएं एवं विश्वास है, उसे हम जिम्मेदारी और सक्रियता से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के माध्यम से शहर तथा नगरीय निकायों के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय एवं सभी के सहयोग से बेहतर राजनांदगांव की परिकल्पना को आगे ले जाएंगे। इस अवसर पर सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय, सांसद महासमुंद रूपकुमार चौधरी, विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर, रामजी भारती,कोमल सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, विक्रांत सिंह, संतोष अग्रवाल, दिनेश गांधी, राजेन्द्र गोलछा, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, सुरेश एच लाल, राधेश्याम गुप्ता, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, नरेश डाकलिया, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के सभी 51 वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया।  
समारोह में 51 पार्षदों ने ली शपथ
समारोह में बजरंगपुर वार्ड क्रमांक 1 से राजा तिवारी, महात्मा बुद्ध वार्ड क्रमांक 2 से सावन कुमार वर्मा, मोतीपुर वार्ड क्रमांक 3 से कमलेश कुमार बंधे, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी वार्ड क्रमांक 4 से बैना बाई टुरहाटे (बहनजी), चिखली वार्ड क्रमांक 5 से श्रुति लोकेश जैन, शासकीय मुद्राणालय वार्ड क्रमांक 6 से कन्हैया (सुनील) साहू, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 7 से तृप्ति (मन्टू), रामनगर वार्ड क्रमांक 8 से मनोहर यादव, शंकरपुर वार्ड क्रमांक 9 से अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 से शिव वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 11 से छोटेलाल रामटेके, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक 12 से संदीप बघेल, गौरीनगर वार्ड क्रमांक 13 से हफीज खान, बलराम दास वार्ड क्रमांक 14 से सतीश मसीह, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड क्रमांक 15 से प्रमोद कुमार झंझाडे, ठाकुर प्यारे लाल वार्ड क्रमांक 16 से टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, तुलसीपुर वार्ड क्रमांक 17 से संतोष पिल्ले, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 18 से संगीता देवांगन, वर्धमान नगर वार्ड क्रमांक 19 से रेखा पारख, रविदास वार्ड क्रमांक 20 से कुलेश्वर धु्रव, मेडिकल वार्ड क्रमांक 21 से बीना मुकेश धु्रव, रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 से प्रियंका पंकज कुरंजेकर, स्टेडियम वार्ड क्रमांक 23 से राजा माखीजा, गुरूगोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 24 से शैंकी बग्गा, शीतला माता वार्ड क्रमांक 25 से वर्षा शरद सिन्हा, सुर्यमुखी वार्ड क्रमांक 26 से झमित नदान सेन, सुभाष वार्ड क्रमांक 27 से राजेश जैन (तनू), तिलक वार्ड क्रमांक 28 से शरद कुशवाहा, विवेकानंद वार्ड क्रमांक 29 से न्यामत हुसैन हुददा, कैलाश वार्ड क्रमांक 30 से चन्द्रशेखर लश्करे, जनता कालोनी वार्ड क्रमांक 31 से रीना ओम सिन्हा, संजय वार्ड लखोली वार्ड क्रमांक 32 से गिरजा निर्मलकर, बैगापारा वार्ड क्रमांक 33 से संतोष कुमार साहू, कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 34 से मोहनी बाई सतनामी, लखोली वार्ड क्रमांक 35 से डीलेश्वर प्रसाद साहू, सेठी नगर वार्ड क्रमांक 36 से चन्द्रिका साहू, महावीर वार्ड क्रमांक 37 से जैनम बैद, दिग्विजय वार्ड क्रमांक 38 से मणी भास्कर गुप्ता, हिरामोती वार्ड क्रमांक 39 से रवि सिन्हा, गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 40 से केवरा विजय राय, झुलेलाल वार्ड क्रमांक 41 से सतीश कुमार साहू, राजीव वार्ड क्रमांक 42 से अमृता मोहन सिन्हा, सर्किट हाऊस वार्ड क्रमांक 43 से खेमिन बाई यादव, कौरिनभाठा वार्ड क्रमांक 44 से सेवक राम उइके, रामकृष्ण वार्ड क्रमांक 45 से डुरेन्द्र साहू, बसंतपुर वार्ड क्रमांक 46 से हेमन्त शेखर यादव, मोहारा वार्ड क्रमांक 47 से आलोक श्रोती, नंदई वार्ड क्रमांक 48 से अरूण साहू, मोहड़ वार्ड क्रमांक 49 से संजय कुमार रजक, रानी जोतकुंवर बाई सिंगदई वार्ड क्रमांक 50 से मुकेश कुमार साहू तथा शिवनाथ हल्दी वार्ड क्रमांक 51 से चन्द्रकृत साहू ने पार्षद पद की शपथ ली।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker