CG : बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त संचालक एवं डीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। परीक्षा के छठवें दिन शुक्रवार को कक्षा 10वीं के गणित विषय का पेपर जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 4104 है, इनमें से 3927 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक बिलासपुर आर.पी. आदित्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम जे.के. शास्त्री ने परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार और गुरूकुल शासकीय विद्यालय पेण्ड्रारोड का आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा गतिविधियों का निरीक्षण किया। संयुक्त संचालक ने केन्द्राध्यक्षों तथा पयवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रो में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक भूपेन्द्र कौशिक एवं नोडल अधिकारी मुकेश कोरी भी उपस्थित थे।