CG : कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागांव, कोडगार एवं आमाडांड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया

गौरेला पेंड्रा मरवाही, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडगार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडांड़ का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागांव में प्रसव उपरांत भर्ती जच्चा-बच्चा से मिलकर उनका हाल चाल पूछा और स्वास्थ्य केन्द्र में मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने नवजात शिशुओं को शगुन के तौर पर राशि भी भेंट किए। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडगार और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडांड़ में डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य अमला के विरूद्ध पृथक से कार्रवाई की जाएगी।