राजनांदगांव . कपड़ा व्यापारी द्वारा नाबालिग युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.चिल्हाटी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम प्रकाश साहू निवासी छुरिया बताया जाता है .
वह कपड़ा का व्यापारी है . सूत्रों के अनुसार उधारी के पैसे वसूली के लिए प्रकाश साहू ने दो युवतियों को अपने यहां काम पर रखा था. इनमें से एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर उससे दुष्कर्म किया . पीड़िता ने चिल्हाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई . पुलिस ने आरोपी प्रकाश साहू को हिरासत में लिया है.उससे पूछताछ की जा रही है.इस संबंध में चिल्हाटी पुलिस ने बताया कि छुरिया निवासी प्रकाश साहू के खिलाफ युवती ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है ।






