Home छत्तीसगढ़ कवर्धा जिला कवर्धा में आदिवासी बुजुर्ग की पिटाई के बाद पुलिस पर पथराव, भारी...

कवर्धा में आदिवासी बुजुर्ग की पिटाई के बाद पुलिस पर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

25

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के वनांचल ग्राम रेंगाखार कला में बुधवार को दिनभर तनाव का माहौल बना रहा। आदिवासी समाज के बुजुर्ग के साथ मारपीट के बाद ग्रामीण थाने का घेराव करने पहुंचे थे। देखते ही देखते माहौल उग्र हो गया और ग्रामीण और पुलिसवालों के लिए मारपीट शुरू हो गई। इसमें दो टीआई सहित नौ पुलिसकर्मी घायल हुए।

वहीं दूसरी ओर एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई हैं। बता दें कि आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने बुजुर्ग के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग कर रहे थे। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर टूट पड़ी और पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने भी लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। बोड़ला और झलमला टीआई के साथ सात पुलिसकर्मी जख्मी हैं।

दूसरी ओर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चोटें आईं है। मामले में बोड़ला एसडीओपी अजीत ओगरे ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश दी गई लेकिन पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इससे टीआई सहित नौ पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Previous articleनए साल पर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिखेगा कड़ाके की ठंड का असर, दिल्ली में छाया कोहरा, हाई अलर्ट जारी
Next articleभाजपा ने कीं संगठनात्मक नियुक्तियां, इन तीन चेहरों को मिली नई जिम्मेदारी