राजनांदगांव 30 दिसम्बर 2020। कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशन में आज वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को मास्क एवं साबुन का नि:शुल्क वितरण किया गया।
रेडक्रास के सचिव डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क एवं साबुन का वितरण व लोगों को आपस में दूरी बनाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त व रेडक्रास के सह सचिव सुशील जैन एवं राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त प्रदीप शर्मा व संतोष सोनी, तीरथ गोस्वामी,सुरेश, साबिर उपस्थित थे।






