CG : स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी ठोकर, 4 लोग घायल…

रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए। घायल सक्ती जिला के रहने वाले थे और उत्तरप्रदेश प्रयागराज कुंभ मेला गए थे। जहां से स्कॉर्पियो वाहन में सवार हो कर लौट रहे थे। तभी ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दिया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती जिला के ग्राम गिरगिरा का रहने वाला भूपेन्द्र साहू 28 साल वाहन चलाने का काम करता है। करीब तीन दिन पहले गांव के अपने दोस्त व रिस्तेदारों के साथ स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ मेला गया हुआ था।
मंगलवार को भूपेन्द्र साहू, लता पटेल, डाॅली पटेल व शंकर दास महंत स्कॉर्पियो वाहन से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी जब वे लोग लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीकुंडा खड़ीपहाड बजरंगबली मंदिर मोड़ के पास पहुंचे थे, तो सामने से आ रही ट्रक सीजी 04 एलटी 7032 के चालक ने स्कॉर्पियो को ठोक दिया।
इससे स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कॉर्पियो में सवार चारो लोग घायल हो गए, लेकिन लता पटेल व डाॅली पटेल को गंभीर चोट पहुंची।