Home छत्तीसगढ़ कोरोना के कारण अभी स्कूल नहीं खुलेंगे, ऑनलाइन क्लास जारी रखें

कोरोना के कारण अभी स्कूल नहीं खुलेंगे, ऑनलाइन क्लास जारी रखें

25

रायपुर- प्रदेश के स्कूलों के खुलने को लेकर चल रहे उहापोह के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा कि अभी राज्य में स्कूल नहीं खुलेंगे। जशपुर प्रवास के दौरान सीएम बघेल ने एक स्कूल का दौरा करते वक्त सरकार के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं खुलेंगे इसलिए ऑनलाइन क्लास को जारी रखना होगा। बता दें कि सीएम बघेल ने जशपुर प्रवास के दौरान डीपाटोली स्थित आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्कूल के प्राचार्य सरोज संगीता भोई से शिक्षकों की भर्ती तथा ऑनलाइन क्लास के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान ही उन्होंने स्कूल नहीं खोलने के सरकार के निर्णय की भी सभी को जानकारी दी।

Previous articleदामाद ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे, अधेड़ ने मना किया तो हथौड़ी से सिर फोड़ भाग निकला
Next articleराजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त का भुगतान मार्च में होगा : भूपेश बघेल