छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने पर वाहन किया गया राजसात
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर जीई रोड टाटीबंध रायपुर निवासी अवतार सिंह सिरडी एवं एमपी महाराष्ट्र रोडवेज रायपुर रोड बिलासपुर के स्वामित्व के वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 सीक्यू 6777 एवं शिव नगर वाजरे ले ऑउट पिली नदी कामठी नागपुर महाराष्ट्र निवासी सद्दाम खान के स्वामित्व के वाहन जेनियो क्रमांक एमएच 32 क्यू 1572 तथा जलाराम मंदिर के सामने रामनगर तहसील व जिला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी आरजाफ शेख कुरैशी के स्वामित्व के वाहन फोर्स एमएच 04 एफजे 5661 को छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम तथा पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर शासन के पक्ष में राजसात करने की कार्रवाई की गई है।
RO.No.- 12697 54