Home छत्तीसगढ़ दिसम्बर तक सभी मंडलो और जिला कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी- मरकाम

दिसम्बर तक सभी मंडलो और जिला कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी- मरकाम

17

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज राजनांदगांव के एक दिवसीय दौरे पर थे जहां वे कांग्रेस के दिपावली मिलन समारोह में शामिल हुए । इसके पूर्व मरकाम महापौर निवास पर रुके और स्वल्पाहार किया तत्पश्चात वे पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित सहित उदय मुदलियार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस भवन पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजनांदगांव में महापौर हेमा देशमुख के निवास स्थान पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। तत्पश्चात वे पत्रकारों से भी चर्चा की । मुलाकात के बाद वे खुज्जी विधानसभा के मोक्षधाम साकरदहरा में दिपावली मिलन समारोह में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को दिपावली की बधाई देते हुए आने वाले विधानसभा की तैयारी के लिए जुट जाने की बात कही। इस अवसर पर विंधानसभा प्रभारी पंकज शर्मा, विधायक श्रीमती छन्नी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

मरकाम ने भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी योजना की पूरे देश में चर्चा होने लगी है और सफलतापूर्वक संचालन भी किया जा रहा है । वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के गठन में देरी को लेकर कहा कि जल्द से जल्द पूरे प्रदेश के सभी जिलों में इन ईकाईयो का गठन कर दिया जाएगा.

वही दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह को लेकर विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने बताया कि लम्बे अंतराल के बाद यह आयोजन किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान हो सकें।

Previous articleमहिला रेलवे कर्मचारी से प्रेमी ने 12 लाख रुपए उधार लिए, जब प्रेमिका ने वापस मांगे तो डंडे और लात-घूंसों से पीटा
Next articleसंभागायुक्त चुरेन्द्र ने लिया वीडियोकांफ्रेंस के जरिये बैठक