राजनांदगांव : महिला सशक्तिकरण मंच – उपस्थित समस्त अतिथियों ने मनाया नारी शक्ति का उत्सव
छत्तीसगढ़ हॉकी लीग – महिला वर्ग मे भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगाँव की टीम चैंपियन
मिनी बॉयज वर्ग – आज सेमीफाइनल में भिड़ेगी बसंतपुर -मोतीपुर और चीखली -मिलचाल की टीम
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का हॉकी खेल मे योगदान अतुलनीय- हेमा सुदेश देशमुख
राजनांदगांव। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ हॉकी लीग के महिला वर्ग के समापन समाहरोह मे महिला सशक्तिकरण का नया अयाम स्थापित किया जा रहा है। विगत तीन वर्षो से छत्तीसगढ़ हॉकी एवं राजनांदगाँव हॉकी के मार्गदर्शन मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे महिला वर्ग के समापन अवसर पर महिला सशक्तिकरण मंच के माध्यम से नारी शक्ति का उत्सव मनाया गया। जिले की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं समाज सेविका सुशीला देवी शर्मा, रुबीना अंजुम अल्वी, रेखा संतोष पाण्डेय, मधु बैद, डॉ सुगंध अनिमेष गाँधी, खेमिन यादव, श्वेता शर्मा, माया शर्मा, हेमलता श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी शबनम फ़िरोज़ अंसारी के विशिष्ट आतिथ्य मे विजेता एवं उपविजेता टीम को डॉ गणेश शंकर शर्मा ट्रॉफी, पुरुष्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुधा साहू को स्व सत्यदेव चौधरी के स्मृति मे सायकल समाजसेवी अशोक द्वारा प्रदत्त किया गया। इसी के साथ टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने के लिए अवार्ड विभिन्न अवार्ड अतिथियों के करकमलो से प्रदान किया गया जिसके तहत बेस्ट गोलकीपर नौरीन हयात अंसारी, बेस्ट डिफेंडर अंजलि एक्का, बेस्ट मिडफील्डर श्यामली राय, बेस्ट स्ट्राइकर अंजलि महातो,बेस्ट डिसिप्लिनड प्लेयर दामीनी कुशरो, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर दुबी रावत प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्यतिथि एवं शहर की प्रथम महिला महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग को हॉकी खेल के लिए योगदान को अतुलनीय बताया और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे एवं छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव के सभी सदस्यो को बधाई दी।
रेखा संतोष पांडेय जी ने अपने उध्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता के तृतीय वर्ष है जिसमे हमारे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है हॉकी के बच्चों को बढ़ावा देने के लिए यह महत्पूर्ण प्रयास है मैने सुना था कि राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी के नाम से जाना जाता है जिसे मैंने आज यंहा देख भी लिया है खिलाड़ी अपने खेल को खेलते है उनसे वह शारीरिक, व मानसिक रूप से भी बहुत मजबूत होते है। मै दोनों ही टीम को बधाई देती हूं कि अपने मेहनत और लगन से यंहा तक का सफर पूरा किया इसी के साथ मैं अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं देती हूं।
मधु बैद ने अपने उद्बोधन मे अपने उद्बोधन मे डॉ रमन सिंह के द्वारा खेल के किये लिए योगदान को याद किया और एस्ट्रो टर्फ मैदान को हॉकी खिलाड़ियों के लिए वरदान बताया जिसे रमन सिंह के मुख्यमंत्री के रूप मे कार्यकाल के दौरान लगाया गया था।
कार्यक्रम मे उपस्थित मणीभास्कर गुप्ता ने कहा की हमारे राजनंदगांव को हॉकी की नर्सरी की उपाधि स्व. मेजर ध्यांचन्द जी द्वारा दिया गया जिसे राजनांदगांव के वरिष्ठजानो ने अभी तक जीवित रखा है यह बहुत ही बड़ी बात है उन्होंने कहा कि अगर हर खिलाड़ी के हौसले मजबूत हो तो वो खिलाड़ी प्रदेश ही नही बल्कि पूरे विश्व मे अपना नाम रौशन करेंगे।
छत्तीसगढ़ हॉकी और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्रारक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में चौथे दिन चार मैच खेले गए। बालिका वर्ग का फाइनल मैच भारतीय खेल प्राधिकरण विरुद्ध डी एच ए राजनांदगाँव के मध्य खेल गया, जिसमे भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम 3-2 से विजयी रही। भारतीय के प्राधिकरण की टीम की ओर से डूबी रावत ने 3 गोल एवं डी एच ए की ओर से दामीनी एवं गीतू मरकाम ने 1-1 गोल किया।
मिनी बालक वर्ग में मिलचाल विरुद्ध मोतीपुर के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमो के बीच रोमाचक मैच देखने को मिला दोनों ही टीमें लगातार गोल करने के प्रयास करते रहे किन्तु मैच के हाफटाइम तक गोल करने में दोनों ही टीम असमर्थ थे मैच के मध्यंतर के बाद मिलचाल टीम के राशि ने गोल करते हुए 1-0 गोल की बढ़त बनाई हुई थी जिसे मोतीपुर के नीरज ने गोल कर 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया किन्तु मैच के 29वे मिनट में मिलचाल के मयंक ने गोल करते हुए यह मैच 2-1 गोल से विजय हासिल की।
बालक वर्ग ही दूसरा मैच खेलो इंडिया बिलासपुर ए विरुद्ध हॉकी बेमेतरा के मध्य खेला गया जिसमें खेलो इंडिया बिलासपुर ए ने हॉकी बेमेतरा को 10-1 गोल से पराजित किया इस एकतरफा मुकाबले में टीम के कप्तान आनन्द सूर्यवंशी ने 5 गोल, ओम यादव ने 3 गोल, अनिकेत और अविनाश ने 1-1 गोल किया वंही बेमेतरा की ओर से विक्की यदु ने मात्र 1 गोल किया।
बालक वर्ग में दिन का अंतिम मैच स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव के मध्य खेला गया इस बेहद रोमाचक मुकाबले में दोनों ही टीम 3-3 की बराबरी पर दोनों ही टीम एक दूसरे के गोल में लागतार गोल दागते रहे उसी कड़ी में रायपुर टीम के ओर मैच के 14वे मिनट में लियांश सारथी ने गोल कर 1-0 बढ़त बनाई जिसे मैच के 25वे मिनट में चमन निषाद ने गोल करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया मैच के 30वे मिनट में अजय यादव ने गोल कर बढ़त बनाई थी जिसे रायपुर के लियांश सारथी ने मैच के 31वे मिनट में गोल कर 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया मैच के 32वे मिनट में रायपुर के हार्दिक ने गोल कर 3-2 की बढ़त बनाई थी जिसे डीएचए राजनांदगांव टीम के कप्तान रेहान खान ने गोल करते हुए 3-3 गोल की बराबरी करते मैच को ड्रा पर रोका।
हॉकी नर्सरी राजनांदगाँव के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रदान किया जा रहा है एस ई सी एल बेस्ट दर्शक अवार्ड
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग मे हॉकी नर्सरी के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रत्येक दिन एस ई सी एल बेस्ट दर्शक का अवार्ड भी प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत टूर्नामेंट के तीसरे दिन यह अवार्ड हॉकी खेल प्रेमी दर्शक भूषण लाल देवांगन को प्रदान किया गया।
*कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भी बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला*
बालक वर्ग मे खेले गए मैच के पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप जिला के कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी और उतरोत्तर प्रगति की कामना की। बालक वर्ग मे खेले गए अन्य मैचों मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष सुमीत भाटिया, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष प्रशांत गोलू गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी विकास अग्रवाल, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी गुणवंत पटेल एवं शब्बीर हैदरी ने खिलड़ियों से परिचय प्राप्त की। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रकाश शर्मा, अजय झा नीलम चंद जैन, भूषण साव,गुणवंत पटेल, अशोक नागवंशी, प्रिंस भाटिया, भागवत यादव, योगेश द्विवेदी, राजेश निर्मलकर, शकील, दिलीप रावत अहमद, किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा, पीयूष वर्मा, हारुन खान, दीपेश चौबे एवं आशीष सिंह उपस्थित रहे।