राजनांदगांव : युवा उत्सव 2024 में गायत्री विद्यापीठ ने बाजी मारी
राजनांदगांव। शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान बनाया। उक्त प्रतियोगिता खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इसी क्रम में कशिश चंदेल ने एकल लोकगीत गायन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें संगतकार रहे एकलव्य साहू, तेजांश रंजन एवं चैतन् साहू, कहानी लेखन में प्रथम स्थान पर रही रूपाली साहू। इसी प्रकार चित्रकला में द्वितीय स्थान पर रहे खुशी कांकरिया।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष संध्यादेवी सिंघल, राजेश जैन, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, प्राचार्य शैलजा नायर, पिंकी खण्डेलवाल, सीमा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य रश्मि ठाकुर, वंदना डुंभरे, तामेश्वरी साहू, प्रशासक अनिल वाजपेयी, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।