मध्य प्रदेश
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 सटोरिए को गिरफ्तार किया है. सभी पकड़ गए आरोपी ग्वालियर शहर के डबरा के रहने वाले हैं.
इस कार्रवाई को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सटोरिए कृष्णपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे. वो लोगों को मोटी रकम कमाने का लालच देते थे और फर्जी गेमिंग साइट्स पर पैसे लगवाते थे.
सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 6 युवकों को धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 लेपटॉप और 4 मोबाइल जब्त किया है. पुलिस की मानें तो पकड़ गए सटोरिए अन्य अवैध गतिविधियों में भी लिप्त हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और पूछताछ कर रही है.
RO.No.- 12697 54