CG : वॉक इन इंटरव्यू देकर फटाफट पाएं नौकरी
धमतरी। जिले में इन दिनों स्पेशल एजुकेटर पद पर भर्तियां निकली है। यह भर्ती धमतरी और नगरी विकासखंड के लिए की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि वॉक इन इंटरव्यू के जरिए इसकी भर्ती की जाएगी। वॉक इन इंटरव्यू 26 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिले में स्पेशल एजुकेटर के पद स्वीकृत किए गए हैं। कलेक्टर एवं मिशन संचालक नम्रता गांधी निर्देश पर यह भर्ती धमतरी और नगरी विकासखंड के लिए होगी।
वॉक-इन-इंटरव्यू 26 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रूद्री रोड स्थित विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय (बीआरसीसी) धमतरी में होगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास बीएड विशेष शिक्षा में या बीएड सामान्य के साथ दो साल का डिप्लोमा विशेष शिक्षा में होना अनिवार्य है. लर्निंग डिसेबलिटी, सेरेब्रल पाल्सी में बीएड/डीएड वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष आयु के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।