109 मरीज डिस्चार्ज
राजनांदगांव 13 नवम्बर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 13 नवम्बर दिन शुक्रवार को कुल 111 मरीज मिले है । नगर निगम से मरीज 42 एवं विकासखण्डों में कुल 69 मरीज मिले है वही आज कुल 109 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।

नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -42 . लालबाग -1 , सदर बाजार -4 , मोतीपुर -2 , , हॉस्पिटल कॉलोनी -2 , अठारह एकड़ -1 , कैलाश नगर -2 , भरकापारा -2 , गांधी नगर -3 , आजाद चौक -2 , हीरामोती लाईन -1 , जमातपारा -1 , शंकरपुर -1 , रेवाडीह -2 , लखोली -3 , ममता नगर -1 , जीएमसीएच -3 , अटल आवास -1 , तुलसीपुर -1 , अन्य क्षेत्र -1 , . विवेकानंद नगर -1 , गंज लाईन -2 , हरिओम नगर -1 , बजरंगपुर नवागांव -1 , जीवन रेखा -1 , सुंदरा हॉस्पिटल -1 , क्रिश्चियन फेलोशिप हॉस्पिटल -1 से है।
विकासखंडों में पाॅजिटीव की संख्या – 69







