CG : युवाओं की सहुलियत को देखते हुए राज्य शासन की पहल
महासमुंद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने युवाओं की सहुलियत को देखते हुए और उन्हें बेवजह भाग दौड़ से बचाने के लिए रोजगार पंजीयन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। इससे युवाओं को बड़ी राहत मिली है। पहले जहां रोजगार मार्गदर्शन केंद्रों पर लंबी कतारें लगती थीं, अब वहां की भीड़ काफी कम हो गई है। युवाओं का पंजीयन का काम अब सुगमता से और तेजी से हो रहा है। ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से पहले, रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया काफी जटिल थी। युवाओं को अपने दस्तावेजों के सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं के लिए बार-बार रोजगार मार्गदर्शन केंद्र जाना पड़ता था। यह स्थिति खासकर उन युवाओं के लिए मुश्किल भरी होती थी, जो दूर-दराज के इलाकों से आते थे। लेकिन अब, ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा से उन्हें न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि यात्रा खर्च से भी राहत मिली है। पूर्व में रोजगार पंजीयन पूरी तरह ऑफलाइन था। इस प्रक्रिया में युवाओं को दस्तावेज सत्यापन और अधिकारी की मुहर के लिए कई बार रोजगार मार्गदर्शन केंद्र आना पड़ता था। कतारें इतनी लंबी होती थीं कि एक ही दिन में काम पूरा होना संभव नहीं था। कई बार युवाओं को दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता था।
अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने रोजगार पंजीयन प्रक्रिया को पूरी तरह आधार आधारित डिजिटल कर दिया है। युवा अब अपने मोबाइल फोन पर छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प के माध्यम से या च्वाइस सेंटर के माध्यम से आसानी से पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए केवल आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होता है। पंजीयन के बाद जो रसीद मिलती है, वही मान्य होती है। दस्तावेज सत्यापन की जिम्मेदारी नौकरी देने वाले नियोक्ता की होती है। ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया से युवाओं को अब रोजगार मार्गदर्शन केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है। पहले जहां केंद्रों पर कर्मचारियों को देर रात तक काम करना पड़ता था, अब उनका फोकस प्लेसमेंट और रोजगार मार्गदर्शन पर हो गया है।
इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद, रोजगार मार्गदर्शन केंद्र अब अपनी ऊर्जा और समय युवाओं को सही प्लेसमेंट दिलाने और मार्गदर्शन देने में लगा रहे हैं। इसके चलते सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। ऑनलाइन रोजगार पंजीयन ने न केवल प्रक्रिया को आसान बनाया है, बल्कि युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचने का एक सहज रास्ता भी दिया है। यह पहल रोजगार के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार द्वारा डिजिटल पहल से रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया युवाओं के लिए अब सरल, तेज और सुविधाजनक हो गई है।
इससे न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि रोजगार मार्गदर्शन केंद्रों का कामकाज भी अधिक व्यवस्थित हो गया है। छत्तीसगढ़ रोजगार एप का लाभ उठाते हुए युवक मनीष जलक्षत्री ने बताया कि उन्होंने नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था। जिसके माध्यम से एप्प पर ही एक्स-10 फॉर्म को डाउनलोन की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन होते हुए भी सत्यापन के लिए रोजगार कार्यालय जाना पड़ता था। अब पूरी तरह डिजटलीकरण से समय की बचत के साथ ही प्रक्रिया आसान हो गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय महासमुन्द में कुल पंजीकृत आवेदकों की संख्या 63849 है। जिसमें पुरूष पंजीकृत आवेदकों की संख्या 35795 एवं महिला पंजीकृत आवेदकों की संख्या 28054 है। छत्तीसगढ़ रोजगार एप एवं रोजगार पंजीयन साईट https://erojgar.cg.gov.in/ से 41915 आवेदकों ने स्वयं रोजगार पंजीयन किया है। उन्होंने बताया कि आवेदक स्वयं रोजगार पंजीयन कर सकते हैं। सत्यापन के लिए रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।