CG : राजमिस्त्री की पत्नी ने किया सुसाइड
भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंच देवरी निवासी एक नव विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लेकिन अबतक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका माया जांगड़े पति प्रमोद 19 साल ने आत्महत्या की है। उसका पति काम पर सिविल लाइन गया हुआ था। वह सेट्रींग बांधने का काम करता है। घर में महिला थी, उसके ससुराल वाले भी थे।
चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार चाकू लहराते हुए एक युवक को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर अपराध दर्ज कर लिया है। भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अवैध चाकू, कटर रखने वालों की धरपकड़ का प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वैशाली नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान जैन टिम्बर आजाद चौक रामनगर के पास आरोपी जानिसार खान उर्फ बहादुर खान (18 वर्ष ) निवासी रामनगर आजाद चौक जोशी लकड़ी टाल के पास वार्ड नं. 13 को पकड़ा। वह अपने कमर में धारदार चाकू दबाकर रखा था।