CG : पामेड़ में मोबाईल टावर को किया 4G में अपग्रेड
बीजापुर। बीजापुर के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र तेलंगाना के सीमा पर लगे पामेड़ में 02 दिसंबर 2024 को BSNL की टीम द्वारा मोबाईल टावर को 2G से अपग्रेड कर 4G सेवा प्रारंभ किया गया ।
वर्ष 2014-15 में पामेड़ में BSNL का टावर स्थापित किया गया था जो सेटेलाईब बेस था । BSNL द्वारा क्षेत्र में 2G एवं 3G टावर को अपग्रेड कर 4G किया जा रहा है एवं नए 4G टावर स्थापित किए जा रहे है। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सबसे अधिक BSNL उपभोक्ता है ।
पामेड़ क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित BSNL टावर के अपग्रेड होने से उपभोक्ता को अच्छी वाईस की सुविधा के साथ साथ डाटा में भी अच्छी स्पीड मिल रही है ।
क्षेत्र में BSNL टावर अपग्रेड होने से ग्रामीणों को सस्ती दर पर डाटा एवं वाईस की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी ।
ज्ञात हो कि जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ क्षेत्र में सड़क बिजली पानी स्कूल अस्पताल एंबुलेंस सहित सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तेजी से हो रहा है
जिससे पामेड़ वासी ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को विकास की सौगात देने के लिए लगातार धन्यवाद ज्ञापित भी कर रहे हैं अभी हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में पामेड़ धर्माराम के खिलाड़ियों ने बताया कि उच्च स्तरीय पुल और डामर सडक सहित सभी सुविधाएं तेजी से हो रही है