Home छत्तीसगढ़ CG : आवासीय स्कूल में लगे CCTV कैमरों का विरोध, स्टूडेंट्स को...

CG : आवासीय स्कूल में लगे CCTV कैमरों का विरोध, स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी

25

नारायणपुर। वनांचल नारायणपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एकलव्य आवासीय विद्यालय की हालत इतनी खराब है कि छात्रों को शैचालय में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। आपको और भी हैरानी तब होगी जब ये जानेंगे कि छात्राओं के बाथरुम के पास CCTV कैमरा लगा दिया गया है। हालांकि ये सोचने वाली बात है कि आखिरी छात्राओं के बाथरुम के सामने CCTV कैमरा क्यों लगाया? फिलहाल आम आदमी पार्टी की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है।

मिली जाानकारी के अनुसार मामला नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का है, जहां की हालत इतनी खराब है कि छात्र अपने कमरे में नहीं बल्कि शौचालय में पढ़ने को मजबूर हैं। वहीं, छात्राओं के लिए बड़ी मुसीबत की बात ये है कि उनके बाथरुम के सामने CCTV कैमरा लगा दिया गया है। इतना ही नहीं कभी कोई जरूरत पड़ जाए तो छात्र-छात्राओं को हॉस्टल से निकलने भी नहीं दिया जाता है।

एकलव्य स्कूल जिन्हें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स (EMRS) भी कहते हैं की स्थापना साल 1997-98 में की गई थी। ये स्कूल खासतौर पर शेड्यूल ट्राइब छात्रों के लिए बनाए जाते हैं ताकि उन्हें पढ़ाई के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें। ये स्कूल केवल एजुकेशन पर नहीं बल्कि ओवर-ऑल डेवलेपमेंट पर फोकस करते हैं। ये स्कूल राज्य सरकारों के अंडर में आते है जिन्हें इनकी स्थापना के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा फंड दिया जाता है।

Previous articleCG : ग्रामीण खौफ में, 5 मवेशियों को हाथियों ने कुचलकर मारा,
Next articleCG : योजनाओं के तहत कौशल प्रशिक्षण, उपकरण, विपणन समर्थन एवं वित्तीय सहायता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज