धर्म-कर्म

सिंह, मकर और कुंभ राशि वालों के बिगड़े काम होंगे पूरे, जानें बाकी राशि वालों का हाल

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष-आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत होंगी, जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृषभ -आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रहेगा। आप कुछ नया सीखने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको अपने सहयोगियों से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। नौकरी को लेकर यदि आप बदलाव करना चाहते हैं, तो वह आप कर सकते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई-लिखाई से भटक सकता है। आपको बिजनेस में किसी डील को फाइनल करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी, तभी वह आपको कोई अच्छी सलाह दे सकेंगे।

मिथुन-आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप राजनीति में किसी के कहने में आएं, नहीं तो आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को भी मिल बैठकर दूर करना होगा। आपके किसी काम में यदि कोई गलती हुई थी, तो उसके लिए आपको अपने बॉस से माफी मांगनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कामों को पूरा करने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी।

कर्क-आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी संतान की समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। आपको किसी गैर कानूनी मामलों में पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। बिजनेस में आपको कोई महत्वपूर्ण फैसला बहुत ही सोच समझकर ले। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करना होगा, जिसके लिए आप अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। माता जी को आप किसी धार्मिक आयोजन में लेकर जा सकते हैं।

सिंह-आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। पारिवारिक समस्याएं यदि लंबे समय से आपको घेरे हुए थे, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय में काम अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। काम से जुड़ा कोई फैसला आप अपने पिताजी की मदद से ले सकते हैं। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। यदि किसी काम को लेकर कोई गलतफहमी हो रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

कन्या-आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई काम अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। धन को लेकर आप किसी मामले में लापरवाही ना दिखाएं। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आपको पूरा करना होगा। प्रेम-सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। बड़ों के आशीर्वाद से आपको कोई नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है। किसी काम में बेवजह न पड़े, नहीं तो उससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है।

तुला-आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको अपने बजट पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आप कुछ बेफिजूल के खर्चों को बढ़ा सकते हैं। बिजनेस में आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। कोई काम यदि रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।

वृश्चिक-आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी से व्यर्थ के वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो इससे आप अपने कीमती समय को ही बर्बाद करेंगे। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर आपको पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कोई सलाह दे, तो वह आपके खूब काम आएगी। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

धनु-आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जिसमें आप किसी बड़े व्यक्ति से कोई राय ना लें। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। बिजनेस में आपका कुछ नया करने का मन करेगा। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।

मकर-आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको व्यस्त रहने के कारण वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आप अपने कामों में काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन आप अपने पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान दें। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी काम को लेकर लापरवाही दिखाई, तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा।

कुंभ-आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको मान-सम्मान मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। आपको कुछ विशेष परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आपको घर-परिवार में छोटी-मोटी बातों का पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में ढील देंगे, तो उसमें उन्हे समस्या हो सकती है।

मीन-आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामों की सराहना होगी, लेकिन आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा। आपकी किसी दूर रह रहे परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि किसी काम को लेकर कोई उलझन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। सरकारी मामलों में आप थोड़ा सोच समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker