CG : रायगढ़ में 58 हाथियों का डेरा, वन विभाग अलर्ट
रायगढ़। छाल वन परिक्षेत्र क्षेत्र में हाथी के बच्चे की तालाब के पानी मे डूबकर मौत होने के बाद हाथियों का बड़ा दल इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इस दल में 58 हाथी विचार करते हुए जंगल में नजर आए हैं वन विभाग की पूरी सक्रियता के साथ ड्रोन कैमरे व अन्य माध्यम से नजर बनाए हुए हैं जबकि जननी आर्थिक क्षति रोकने के जंगल से दूरी बनाए रखने मुनादी और अपील कर रही हैं।
धरमजयगढ़ वन मंडल छाल रेंज की बात करें तो यहां कुल 58 हाथी अलग-अलग बीट में विचरण कर रहे हैं। जिसमें सर्वाधिक हाथी हाटी बीट में है, जहां कुल 50 हाथी हैं इसी तरह बेहरामार में दो, छाल में एक, कुडुकेकेला में एक, बनहर में एक, लोटान में एक, औरानारा में एक, बोजिया बीट में एक हाथी विचरण कर रहा है।
लगातार कटते जंगल और जंगलों के बीच रेल लाइन गुजरने से हाथियों का दल अब भटकते-भटकते या तो किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल नुकसान करता है या फिर किसी इंसान से सामना होने पर इंसान की जान जा रही है। इसी बीच एक माह के भीतर ही अब तक तीन लोगों की मौत हाथी के हमले से हो चुकी है। वर्तमान समय की बात करें तो रायगढ़ जिले में कुल 151 हाथी अलग-अलग रेंज के अलग-अलग बीट में विचरण कर रहे हैं।