राजनांदगांव : आर सी ए कप टी २० मैच कमला कॉलेज ग्राउण्ड में प्रारंभ
स्टेट स्कूल ने जीता मैच ५ विकेट से
अयान खान मैन ऑफ द मैच ३ विकेट लिया
राजनांदगांव। राजनांदगांव कमला कॉलेज मैदान में टुर्नामेंट में टी – २० मैच स्टेट स्कूल एवं शिशु मंदिर ममता नगर के मध्य टर्फविकेट खेला गया। स्टेट स्कूल के कप्तान टॉस जीतकर पहला फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। शिशु मंदिर के ओपनिंग जोड़ी में हित देवांगन, मलकीत मैदान में उतरे पहला विकेट जल्दी गिर गया मलकीत ५ रन बनाकर लक्की प्रजापति बोल्ड आऊट किये। क्रमश: अयान खान ८ रन हित देवांगन ३३ रन बनाकर अंत तक आऊट नही हुए। आदर्श विद्या मंदिर के पूरी टीम १९ ओव्हर ८० रन बनाकर आल आउट हुए। स्टेट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करने हुए अयान ३ विकेट रूद्रांश तिवारी १ विकेट लक्की प्रजापति १ विकेट लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टेट हाई स्कूल की ओर से ओपनिंग जोड़ी मैदान में सोमेश्वर नेताम, रूद्रांश तिवारी पहला विकेट जल्दी गिर गया। २ रन के योग पर रूद्रांश तिवारी दुर्ग डी सी ए प्लेयर हर्ष उके ने बोल्ड विकेट लिया। श्लोक चचाने ३० रन बनाकर नाटआउट हुए। खिलेश सोनकर १५ रन बनाये ११.५ बाल पर ८१ रन बनाकर स्टेट हाई स्कूल टीम ने यह मैच जीत लिया। मैच के अम्पायर धोनी भाटिया सोनू, ऑनलाईन स्कोरिंग खान ने किया। पुले में ए का पहला मैच था इस प्रतियोगिता में ८ टीम भाग ले रही है, एक पुल में ४ टीम बी टी पुल में ४ टीम था। प्रथम पुरूस्कार ५००१, द्वितीय पुरूस्कार ३००१ एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी। आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।