गौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिलाछत्तीसगढ़
CG : रेलवे स्टेशन में की 75 हज़ार की उठाईगिरी, आरोपी गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। रेलवे स्टेशन गौरेला के पास सब्जी बाजार से लौटते समय एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने और वॉलेट से 75 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने का मामला बीते 29 सितंबर को सामने आया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना गौरेला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गणेश सोनी (29 वर्ष) निवासी रेलवे कॉलोनी, अमलई, शहडोल, मध्यप्रदेश को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद और सभी सबूतों को एकत्रित करने के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
RO.No.- 12697 54