CG : पूजा-सजावट के सामानों की हुई जमकर बिक्री, महंगे दामों में बिक रहे फूल

रायपुर,

राजधानी रायपुर में लक्ष्मी पूजा और दीपावली को लेकर बाजार गुलजार है। सुबह से ही लोग बाजार में बाजार में खरीदी करने लोग करने पहुंचे रहे हैं। पूजन में इस्तेमाल होने वाले होने वाले सभी सामान की ख़रीदारी हो रही है।
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से लोग व्यापार करने पहुंचे हैं। धान से बने सजावटी तोरण,फूल, पूजन सामग्री, सजावट और तोरण बनाने के लिए आम के पत्ते और केला पेड़ की बिक्री हो रही है।
फूलों की कीमतों में बढ़ोतरी
इस साल दीपावली पर फूलों की कीमतों में बेहद ज्यादा। खास तौर पर गेंदे का फूल, जो पूजा और सजावट के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। उसके दाम आसमान अधिक है। कुछ दिन पहले जो एक गेंदे फूल की लड़ी 30 से 35 रुपए में बिक रही थी, आज के दिन वह 50 से 60 रुपए में बिक रही है। वहीं थोक भाव में गेंदा फूल के दाम 150-200 किलो से बढ़कर 250-300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
दाना चक्रवात ने वजह से महंगे हुए दाम
फूल विक्रेताओं का कहना है कि दाना चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे प्रमुख फूल उत्पादक क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। इन क्षेत्रों से देश के बड़े शहरों और राज्यों में फूलों की की सप्लाई होती है। फूलों के विक्रेताओं का कहना है कि दीपावली के समय घरों में सजावट के लिए फूल खरीदना हर घर की और परंपरा है। लेकिन इस बार सप्लाई कम होने के कारण महंगे रेट में फूल की बिक्री हो रही है।

मिठाई की भी जमकर बिक्री हो रही है।
मिठाई दुकानों में लोगों की भीड़
सुबह से ही मिठाई दुकानों में मिठाई खरीदने लोग पहुंच रहे हैं। मिठाई दुकानों में काजू कतली, गुलाब जामुन, बर्फी और ड्राई फ्रूट्स से बनी मिठाईयों की डिमांड ज्यादा है। इसके साथ ही गिफ्ट हैंपर और बिक्री भी जमकर हो रही है।