
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
खैरागढ़ जिले में कार्यरत आरक्षकों की जारी योग्यता सूची के अनुसार पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत 36 आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर फित्ती लगाकर पदोन्नत किया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षक से कहा कि अब आप विवेचना अधिकारी बन गए हैं। अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की बेदाग छवि को बरकरार रखेंगे। आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए। प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी। खैरागढ़. पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया।
RO.No.- 12697 54