छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)
CG : DRG जवान के भाई पर नक्सलियों ने किया जानलेवा हमला…

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। अज्ञात हमलावरों ने हिरोली गांव में जवान के भाई पर मंगलवार देर रात धारदार हथियार से हमला किया। घायल लक्ष्मण कुंजाम को किरंदुल अस्पताल से मेडिकल कालेज डिमरापाल रेफर किया गया है। वहीं एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि, घटना की जांच कर रहे हैं।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल लक्ष्मण कुंजाम का भाई देवा कुंजाम पुलिस में है। बताया जा रहा है कि, रात लगभग 8 बजे लक्षमण कुंजाम के घर के सामने अज्ञात लोग पहुँचे। लोगों ने युवक को देवा देवा कहकर आवाज लगाया। आवाज सुनते ही लक्ष्मण दरवाजा खोलकर बाहर निकला और अज्ञात हमलावरों ने लक्ष्मण पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने लाल सलाम जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
RO.No.- 12697 54