राजनांदगांव : पटाखा दुकान के लिए आवेदन व अस्थाई भूखंड शुल्क जमा करने 22 तक मौका
राजनांदगांव. इस वर्ष भी दीपावली में पटाखा दुकान लगाया जाना है जिसके लिए नगर निगम द्वारा लाइसेंसी पटाखा व्यवसायियों से अस्थाई भूखण्ड शुल्क जमा करने 22 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित किया गया है। शुल्क जमा उपरांत लॉटरी के माध्यम से अस्थाई भूखण्ड आबंटन की कार्यवाही की जाएगी।
निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पटाखा दुकान लगाए जाने प्रक्रिया की जा रही है। दुकान के लिए लाइसेंसी व्यवसायियों से 22 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे तक वर्तमान नवीनीकृत लाइसेंस वर्ष की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि एवं छत्तीसगढ़ वस्तु व सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 24 (2) अंतर्गत साधारण टैक्स पेयर के तहत जीएसटी पंजीयन की प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के लिए आवेदन शुल्क एवं अस्थायी भूखण्ड आबंटन शुल्क राशि रुपए 4590.00 (चार हजार पांच सौ नब्बे रूपये मात्र) देकर आवेदन प्राप्त कर जमा किया जाएंगे। दुकानों के लिए अस्थाई भूखण्ड का आबंटन नंबरिंग लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। आबंटन तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी। व्यवसायियों को 4590 रुपए का रसीद लेकर लाटरी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।