CG : प्यून से ठगी, साइबर अपराधी ने लगाया चूना
बिलासपुर । बिलासपुर में शिक्षा विभाग के बुजर्ग प्यून के बैंक अकाउंट से साइबर ठग ने ऑनलाइन 2 लाख रुपए गायब कर दिया। हैरानी की बुजर्ग की-पेड मोबाइल यूज करता है। इसके बाद भी ठगों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। fraud news
साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि उनके अकाउंट में UPI जनरेट कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किया गया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। तरह तरह के साइबर फ्राड को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
दरअसल, लाखासार निवासी चैतराम यादव पिता परदेशी राम यादव 60 साल शासकीय हाई स्कूल में चपरासी हैं। उनका बैंक खाता एसबीआई काठाकोनी शाखा में है। उक्त बैंक खाते में उनका मासिक वेतन जमा होता है। उनके बैंक खाते में 1 अगस्त 2024 को 2 लाख 76 हजार 366 रुपए जमा थे। इस बीच उन्होंने बैंक में कोई लेन-देन ही नहीं किया था। 25 सितंबर को वो अपने पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए। जिसके बाद उन्हें पता चला कि खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिया गया है।