Home छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पोस्टर, बेनर के माध्यम से भी...

कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पोस्टर, बेनर के माध्यम से भी लोगों को किया जा रहा है जागरूक

22

मुंगेली- कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज यहां बताया कि  वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लोगों को मास्क का उपयोग, मास्क नही होने पर गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि से मुंह एवं नाक ढंकने, सेनेटाईजर का उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, शारीरिक-सामाजिक दूरी बनाये रखने, भीड़-भाड़ से बचाने, आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की समझाईश दी जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम बचाव एवं सावधानी के संबंध में नगरीय क्षेत्रों में लोगों को पोस्टर, बेनर के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।  

Previous articleपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
Next articleविभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 24 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृति