राजनांदगांव : अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल को एनआईएस पटियाला ने किया सम्मानित…
राजनांदगांव. मृणाल ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला। भास्कर न्यूज । राजनांदगांव भारत सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) पटियाला द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के अंतर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे को बतौर विशेषज्ञ अतिथि व्याख्याता उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) कार्यों के सफल निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया। मृणाल चौबे, जिन्होंने एनआईएस पटियाला से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग में ए ग्रेड के साथ टॉप रैंक प्राप्त किया है। जिसके चलते पंजाब में उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के हॉकी विभाग के प्रमुख अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार यादव ने कहा मृणाल चौबे की उपस्थिति से प्रशिक्षु कोचों को लाभ होगा, उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव और उच्च-स्तरीय खेल समझ से मार्गदर्शन मिलेगा। हॉकी विभाग के असिस्टेंट इंचार्ज रोहित कुमार ने मृणाल के व्यावहारिक और शैक्षणिक योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा मृणाल चौबे के अनुभव से राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान में अध्ययनरत भावी कोचों को अपने अध्ययन को जमीनी स्तर पर लागू करने में काफी मदद मिलेगी।
मृणाल चौबे ने अपनी सफलता की कहानी साझा की और भविष्य के कोच और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने खेल में समर्पण और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया और कहा यह गुण उनकी अंतर राष्ट्रीय यात्रा में सहायक हैं। अपने विचार साझा करते कहा खेल में सफलता प्राप्त करने कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर सीखने की जरूरत होती है। एमएससी विभाग के उच्च अधिकारी मनीष ने मृणाल चौबे की उपस्थिति से आगामी कोच और खिलाड़ियों के निकट भविष्य में लाभान्वित होने की बात कही।