गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़
CG : नियो राइस ब्रान तेल पर लगा 16 लाख का जुर्माना
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
गरियाबंद धमतरी से उत्पादित नियो राइस ब्रान तेल जांच में अमानक पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 16 लाख का जुर्माना ठोका है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जप्त सामग्री के खिलाफ यह अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. NEO RICE BRAN OIL खाद्य सुरक्षा विभाग ने गरियाबंद के एक किराना स्टोर से तेल का नमूना लिया था. राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में की गई जांच में नियो राइस ब्रान तेल अवमानक पाया गया.मामले में सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने तेल निर्माता कंपनी पीबीएस ऑयल और नॉमिनी प्रभास अग्रवाल पर 8-8 लाख का जुर्माना लगाया है.
RO.No.- 12697 54