CG : चेक पोस्ट में गांजा तस्कर पकड़ाए, ओडिशा से ला रहे थे माल
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच गरियाबंद जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक्शन लिया है. ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 15 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस ने सीमा पर लगे जांच नाका के पास पकड़ा है.
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा था मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही है. इसके बाद देवभोग पुलिस ने चंद घंटों में ही कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को पकड़ा. बीती रात लगभग 7 बजे, खुटगाव चेक पोस्ट के पास तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया.
थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई और तस्कर तोशिन खान (22 वर्ष) और अजबूर खान (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया.